निर्मात्री एकता कपूर की आने वाली फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इंन मुंबई के क्लाइमैक्स को रि-शूट करने की तैयारी चल रही है. फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन एकता इसके क्लाइमैक्स से संतुष्ट नहीं हैं.
यही वजह है कि उन्होंने अपने निर्देशक मिलन लुथरिया से साफ कह दिया है कि वे क्लाइमैक्स को री शूट करने की तैयारियां कर लें.
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि एकता का निर्णय एकदम सही है. पूरी फिल्म अच्छी बनी है, लेकिन अंत सटीक नहीं है.
खुद फिल्म के हीरो अक्षय कुमार को भी यही लगता है कि फिल्म का क्लाइमैक्स कमजोर है. वे सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान के साथ इसे दोबारा शूट करने के लिए तैयार हैं.
बताते चलें कि एकता के लिए अपने बैनर की फिल्मों का क्लाइमैक्स री शूट करना कोई नई बात नहीं है. उनकी बैनर की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘एक थी डायन’ के लिए भी यही हुआ था. उन्होंने विशाल भारद्वाज पर जोर डालकर फिल्म का क्लाइमैक्स अपने हिसाब से करवा दिया था.