मुंबई : फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं जो कि संगीत आधारित और साथ ही संभवत: वास्तविक जीवन से प्रेरित होगी.
मधुर चांदनी बार, पेज थ्री, कॉरपोरेट, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, जेल और हीरोइन जैसी वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वह दिल तो बच्चा है जी जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के भी निर्माता हैं.
मधुर ने अब एक फिल्म के लिए टी- सीरीज के भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है. टी-सीरीज के अध्यक्ष भूषण ने कहा, वह हमारे लिए एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. यह संगीतमय फिल्म होगी लेकिन इसमें वास्तविकता का स्पर्श भी होगा.
अभी फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है इसलिए मैं इसके बारे में अधिक खुलासा नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, टी-सीरीज के साथ आपको संगीत की प्रमुखता के साथ अन्य तत्वों का आनंद मिलना तय है. इस फिल्म में संगीत पर जोर होगा.
यह फिल्म हम दोनों के अब तक किए कार्य से अलग होगी. यह अनाम फिल्म अगस्त-सितंबर में रिलीज होगी.
भूषण ने फिल्म में काम करने वाले अभिनेताओं के बारे में कहा, फिल्म में कई अभिनेता होंगे. इस मामले में चीजों को अंतिम रुप देना अभी बाकी है.