जमीन के फर्जी कागजात पर ऋण ले 12 लोगों ने गबन किये छह करोड़

बैंक के शाखा प्रबंधक ने दर्ज करायी प्राथमिकी चास : चास के मेनरोड स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (चास बाजार शाखा) से 12 लोगों ने जमीन के फर्जी कागजात जमा कर करोड़ों रुपयों के लोन लेकर हेराफेरी की है. विभिन्न कंपनियों के नाम से एक-एक व्यक्ति (संस्था) ने 30-30 लाख रुपये से अधिक का लोन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2019 3:15 AM

बैंक के शाखा प्रबंधक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

चास : चास के मेनरोड स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (चास बाजार शाखा) से 12 लोगों ने जमीन के फर्जी कागजात जमा कर करोड़ों रुपयों के लोन लेकर हेराफेरी की है. विभिन्न कंपनियों के नाम से एक-एक व्यक्ति (संस्था) ने 30-30 लाख रुपये से अधिक का लोन लिया है. अभी तक लोन का एक भी किस्त इन लोगाें ने नहीं भरा है. इसका ब्याज बढ़ कर 30 नवंबर 2019 तक कुल छह करोड़ 38 लाख 54 हजार रुपया हो गया है.
यह लेनदारी बैंक के लिए सिरदर्द बन गया है. बैंक ने भी जब इन लोगों व संस्थाओं के बारे में पता किया तो वह बताये गये पते पर नहीं मिले. शनिवार को यूबीआइ चास बाजार शाखा के मुख्य प्रबंधक ज्योति रंजन ने चास थाना में 12 लोगों (संस्थाओं) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शाखा प्रबंधक ने चास पुलिस को बताया कि इन सभी ने फर्जी कागजात के आधार पर कुल चार करोड़ 45 लाख 77 हजार रुपये लोन लिये.
ब्याज वगैरह लेकर यह छह करोड़ 38 लाख 54 हजार रुपया हो गया है. लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने जब गिरवी रखी संपत्ति को बेचना चाहा तो उन्हें पता चला की उक्त जमीन का डीड फर्जी है. ऐसे में बैंक व पुलिस के लिए आरोपियों को ढूंढ़ना एक चुनौती है. फिलहाल चास पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इनकी तलाश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version