बोकारो: चास मु. थाना क्षेत्र के डुमरजोड़ निवासी मोहम्मद अली अंसारी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
मो असारी ने बताया : वह कांग्रेस से बोकारो विधानसभा क्षेत्र का टिकट लेने के लिए प्रयासरत हैं. इसी कारण तीन अगस्त की रात साढ़े नौ बजे उनके मोबाइल पर 9006961997 से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय ग्राम कुम्हरी निवासी बॉबी अंसारी ने दिया. उसने कहा कि बोकारो क्षेत्र के नेता मंजूर अंसारी हैं. उनके टिकट लेने में बाधक बनोगे तो घर में घुस कर जान मार देंगे.