फुसरो: फुसरो स्थित यूको बैंक के वरीय प्रबंधक वंशीधर बाउरी ने बेरमो थाना में एक आवेदन देकर स्वर्ण जांचकर्ता सहित कुल नौ लोगों पर बेरमो थाना में मामला दर्ज कराया है.
कांड संख्या 137/14 धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत दर्ज मामले में यूको बैंक शाखा के स्वर्णजांच कर्ता कृष्ण कुमार पिता कल्याण प्रसाद करगली बाजार निवासी के अलावा नौ स्वर्ण ऋणकर्ताओं को आरोपित किया गया है. प्रधान कार्यालय के आदेशानुसार विभागीय जांच कार्य प्रारंभ किया गया.
वरीय शाखा प्रबंधक ने दिया आवेदन : आरोपितों पर 84.23 लाख का स्वर्ण की शुद्धता का जाली प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर एवं शाखा के नौ कजर्दारों के साथ मिल कर अपने पद व शक्ति का दुरुपयोग करते हुए यूको बैंक बेरमो शाखा को 84.23 लाख का आर्थिक नुकसान, धोखाधड़ी एवं षडयंत्र करने का मामला दर्ज किया गया है. वरीय शाखा प्रबंधक वंशीधर बाउरी द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि यूको बैंक प्रधान कार्यालय के सतर्कता विभाग के द्वारा अंचल कार्यालय को सूचित किया कि उनकी शाखा में स्वर्ण ऋण वितरण में भारी अनियमितता बरतने की सूचना मिली है. कहा गया है कि स्वर्ण जांच कर्ता कृष्ण कुमार ने धोखाधड़ी व षडयंत्र रच कर बैंक को हानि पहुंचायी है.
क्या था मामला : यूको बैंक फुसरो शाखा से लोगों ने गोल्ड लोन के तहत सोना गिरवी रख कर लोन लिया था. इसमें लोगों ने नकली सोना देकर लोन लिया था. नकली सोने की पुष्टि जांचकर्ताओं ने की थी. इस बाबत पिछरी के आशीष पाल ने 21 मई 2013 को सीबीआइ के महानिरीक्षक को पत्र लिख कर पूरे मामले से अवगत कराया था.
स्वर्ण पैकेटों में हेराफेरी
यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने गत 27 जून को बेरमो शाखा पहुंच कर स्वर्णजांच कर्ता गौतम कुमार एवं सूचीबद्ध अधिवक्ता आरके दराद के समक्ष 13 स्वर्ण ऋणों के स्वर्ण पैकेट की जांच की थी. इनमें चार पैकेट में रखे स्वर्ण सही पाये गये. शेष नौ स्वर्ण पैकेट में सोने की मात्र शून्य पायी गयी. आवेदन के साथ सीबीआइ एंटी करप्शन ब्रांच धनबाद की कॉपी भी संलगA है. इसके अलावा वरीय प्रबंधक ने इसकी सूचना प्रशासनिक विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी दे दी है.