बोकारो: विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग ने विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. बिजली चोरी करने वाले लोगों का विद्युत कनेक्शन काट कर उनके खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया.
बालीडीह थाना में जैनामोड़ के कनीय विद्युत अभियंता विकास कुमार ने मामला दर्ज कराया है. बरवाडीह के स्टेशन रोड निवासी तेजू महतो, बिहारी मांझी, ग्राम मानगो निवासी सुनील कुमार आचार्या व देवेंद्र नाथ मल्लाह को अभियुक्त बनाया गया है. चास थाना क्षेत्र के चीरा चास स्थित विभिन्न अपार्टमेंट में विद्युत विभाग का छापेमारी अभियान चला. छापेमारी के बाद चास के कनीय विद्युत अभियंता विकास कुमार ने मामला दर्ज कराया है.
चीरा चास के आनंद बिहार निवासी लाल अजय अनंत साहदेव, रजनीश कुमार पांडेय, मुकुल कुमार, ज्योति कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, नवीन चंद्र मिश्र, बहुरना झा, ब्रजेश कुमार पाठक, राजीव बनर्जी, राजेश कुमार राव, आशीष कुमार पांडेय, चंदेश्वर सिंह, आनंद बिहार के बिल्डर बिनोद कुमार, केके सिंह कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार साह व श्री सांईं बाबा अपार्टमेंट निवासी श्याम कांत मिश्र को अभियुक्त बनाया है. चास के गांधी नगर में भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापामारी अभियान चलाया. बिजली चोरी करने वाले लोगों पर कनीय विद्युत अभियंता अरूण तिग्गा ने मामला दर्ज कराया है. गांधी नगर निवासी चंदेश्वर शर्मा व सुरेंद्र राणा को अभियुक्त बनाया गया है.