चंदनकियारी/भोजुडीह: चंदनकियारी में एम्स की स्थापना को लेकर झाविमो ने एक दिवसीय जन सत्याग्रह आंदोलन किया़ नेतृत्व बोकारो के विधायक समरेश कर रहे थे. कहा : प्रस्तावित एम्स की स्थापना चंदनकियारी में होनी चाहिए.
बोकारो जिला पूरे प्रदेश के मध्य में है. यहां रेल, सड़क हवाई आदि की आवागमन की सुविधा है़ इस परिस्थिति में हर हाल में चंदनकियारी में ही एम्स की स्थापना होनी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा. जन सत्याग्रह आंदोलन को चंदनकियारी में अमर कुमार बाउरी, अनुकूल ओझा, नाडुगोपाल दत्त, गोपाल दत्त, प्रदीप मान, मानपुर में कृपानाथ मुखर्जी, रामपद माहथा, भूपति ठाकुर, समरेश माहथा, विजय सिंह, साबड़ा में प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, पांडव शर्मा, बरमसिया में प्रमुख पद्मा देवी आदि मौजूद थे.