प्रहरी मेला में शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित कसमार : कसमार प्रखंड के खैराचातर में पूर्व सरपंच सुरेश जायसवाल की पुण्यतिथि पर सात दिवसीय 19वें प्रहरी मेला में रविवार की देर शाम एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया व भारत मां के जयकारे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 12, 2019 2:39 AM

‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित

कसमार : कसमार प्रखंड के खैराचातर में पूर्व सरपंच सुरेश जायसवाल की पुण्यतिथि पर सात दिवसीय 19वें प्रहरी मेला में रविवार की देर शाम एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया व भारत मां के जयकारे लगाए. वक्ताओं ने कहा कि जवानों पर हर देशवासियों को गर्व है.
175 लोगों की स्वास्थ्य जांच : मेला में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया. श्री गणपति नर्सिंग होम, टांडबालीडीह के सहयोग से व कसमार के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब की देखरेख में आयोजित इस शिविर में डॉ एसएस शर्मा, डॉ अस कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ संतोष कुमार व स्वास्थ्यकर्मी सुमित कुमारी, अनिता कुमारी, विजय कुमार ने विभिन्न गांवों के 175 मरीजों की जांच की तथा दवा उपलब्ध करायी गयी.
गरीब महिलाओं के बीच साड़ी वितरण : मेला में करीब 150 गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया. खैराचातर, बगदा, बसरिया, उदयमारा, गौरियाकुदर, सिंहपुर, कुसमाटांड़, टांगटोना, मेरामहारा आदि गांवों की महिलाओं के बीच अतिथियों ने साड़ी बांटी. संचालन दीपक सवाल ने किया.
ये थे मौजूद : तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा उर्फ अंतू बाबू, प्रमुख विजय किशोर गौतम, उपप्रमुख ज्योत्सना झा, मेला के कार्यकारी अध्यक्ष तपन कुमार झा, सचिव उमेश कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, रामसेवक जायसवाल, सरस्वती सिंह, घनश्याम महतो, आम आदमी पार्टी के जिला सचिव मो कमाल हसन, कृष्णरंजन शर्मा, शुभम झा, जितेश भट्टाचार्य, रमेश चंचल, शेखर शरदेन्दू, जब्बार अंसारी, सुरेंद्र महतो, शब्बीर अंसारी, नवीन जायसवाल (गौतम), संजय सिंह, इसराफिल अंसारी रोमेल, अनंत महतो, दिलीप शर्मा, शिबूदेव सोरेन, बबलू शर्मा, कुमार अमित जायसवाल, विवेक ठाकुर, विवेक शर्मा, अशोक कालिंदी, सुरेश कालिंदी, विष्णु जायसवाल, सुफल महतो, कुडू डोम, विनोद रसलीन, राजेश कुमार मुर्मू ,सूरज टुडू, अनूप पांडेय, भोला कपरदार, शिबू दे, रामदास दे ,दीपक जायसवाल, मिथिलेश महतो, अनिकेत दे, अभिषेक जायसवाल (गुड्डू), उमेश महतो, प्रेम तिवारी, अनिकेत दे आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version