एक से बीएसएल में शत-प्रतिशत बनेगी बायोमीट्रिक हाजिरी

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में एक अप्रैल से शत-प्रतिशत हाजिरी बायोमिट्रिक्स सिस्टम से बनेगी. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया है. कर्मियों को 30 मार्च तक निबंधन कराना है. बोकारो स्टील प्लांट के अंदर व बाहर अभी तक जहां-जहां बायोमिट्रिक्स सिस्टम नहीं लगा है. वहां-वहां बायोमिट्रिक्स लगाया जा रहा है. एडीएम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 8, 2019 4:24 AM

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में एक अप्रैल से शत-प्रतिशत हाजिरी बायोमिट्रिक्स सिस्टम से बनेगी. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया है. कर्मियों को 30 मार्च तक निबंधन कराना है. बोकारो स्टील प्लांट के अंदर व बाहर अभी तक जहां-जहां बायोमिट्रिक्स सिस्टम नहीं लगा है.

वहां-वहां बायोमिट्रिक्स लगाया जा रहा है. एडीएम बिल्डिंग, नगर सेवा भवन, एचआरडी सहित प्लांट के अंदर विभिन्न शॉप्स में बायोमीट्रिक्स से हाजिरी बन रही है. निबंधन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई है. बुधवार व गुरुवार को सीओ एंड बीपीपी विभाग का निबंधन एचआरडी सेंटर, सीओ एंड बीपीपी में हुआ.

Next Article

Exit mobile version