मांगों के समर्थन में अधिवक्ता आधा दिन न्यायिक कार्य से अलग रहे

बोकारो : बार काउंसिल ऑफ इंडिया व झारखंड राज्य विधिक परिषद‍् के निर्देश के अालोक में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को बोकारो बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आधा दिन तक स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रखा. अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन भवन से मार्च निकालते हुए डीसी, प्रधान जिला न्यायाधीश व स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 12, 2019 6:41 AM

बोकारो : बार काउंसिल ऑफ इंडिया व झारखंड राज्य विधिक परिषद‍् के निर्देश के अालोक में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को बोकारो बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आधा दिन तक स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रखा. अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन भवन से मार्च निकालते हुए डीसी, प्रधान जिला न्यायाधीश व स्थानीय सांसद को भी अपनी मांगों के समर्थन पर ज्ञापन सौंपा. स्थानीय जिला बार एसोसिएशन के महासचिव मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया : अधिवक्ताओं का यह आंदोलन 12 फरवरी को भी जारी रहेगा.

12 फरवरी को पूर्ण कार्य अवधि में अधिवक्ता स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे. ज्ञापन सौंपने में संघ के अध्यक्ष बद्री प्रसाद साव, उपाध्यक्ष उषा श्रीवास्तव, महासचिव मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव प्रशासन कुमारी सीता सती, संयुक्त सचिव पुस्तकालय महेंद्र चौधरी, कार्यकारिणी सदस्यों में राजेश कुमार दुबे, नवीन कुमार, रुपेश कुमार, विकास तापड़िया, विनोद, प्रेम कुमार-दो, राहुल गिरी, कामदेव पाठक, मृत्युंजय मल्लिक व अन्य अधिवक्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version