कांग्रेस की बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा

कसमार : कसमार प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने संगठन मजबूती पर जोर लगाया है. इसी के तहत पार्टी की बैठक रविवार को मंजूरा के सिपाहीटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो कॉलेज परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक रजक ने की. इसमें कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान को मजबूत करने, पंचायत व बूथ स्तरीय कमेटी गठन की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2019 7:12 AM
कसमार : कसमार प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने संगठन मजबूती पर जोर लगाया है. इसी के तहत पार्टी की बैठक रविवार को मंजूरा के सिपाहीटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो कॉलेज परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक रजक ने की. इसमें कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान को मजबूत करने, पंचायत व बूथ स्तरीय कमेटी गठन की समीक्षा के साथ साथ जनसंपर्क अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया.
जिला उपाध्यक्ष विमल कृष्ण चौबे ने कहा : पंचायत व बूथ कमेटी के निर्माण होते ही पार्टी की ओर से घर-घर जनसंपर्क अभियान को तेज किया जायेगा.
अभियान के माध्यम से नये व पार्टी पर आस्था रखनेवाले युवाओं व ग्रामीणों को पार्टी से जोड़ा जायेगा. 2019 चुनाव को लेकर जल्द ही हर पंचायतों में पार्टी की विशेष बैठक होगी. वरिष्ठ कांग्रेसी लालमोहन लायक ने कहा : केंद्र की नरेंद्र मोदी की झूठी सरकार व हवा – हवाई झारखंड सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान हैं. 2019 के लोक सभा चुनाव व झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व गठबंधन दलों के सामने भाजपा की करारी शिकस्त होगी.
इसकी तैयारी कांग्रेस पूरे देश व प्रदेश में जोर शोर से कर रही है. बैठक में सुभाष चंद्र मुखर्जी , सुशील कुमार झा , सिकंदर अंसारी , मिन्हाज राय , जैनुल आबेदीन , कमरु ल राय , जयलाल सिंह , नारायण महतो , याकूब राय ,नौषाद अंसारी , सुदिन अंसारी , हिंगु राय , शिवराम सोरेन , मनोज नायक , तारा चंद प्रजापति व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version