बोकारो : पिस्टल, गोली व कार के साथ आठ लुटेरे गिरफ्तार

बोकारो : बोकारो पुलिस ने पिस्टल, गोली व कार के साथ आठ लुटेरों को गिरफ्तार कर शनिवार को कई मामलों का उद्भेदन कर लिया है. इस गिरोह ने कसमार थाना क्षेत्र के कुर्को गांव के निकट एसबीआइ सीएसपी संचालक से लूट-पाट की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को अपने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 23, 2018 9:30 AM
बोकारो : बोकारो पुलिस ने पिस्टल, गोली व कार के साथ आठ लुटेरों को गिरफ्तार कर शनिवार को कई मामलों का उद्भेदन कर लिया है. इस गिरोह ने कसमार थाना क्षेत्र के कुर्को गांव के निकट एसबीआइ सीएसपी संचालक से लूट-पाट की थी.
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : खैराचातर स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक भरत करमाली को चाकू का भय दिखाकर कार सवार अपराधियों ने चार दिसंबर को दस हजार रुपया नकद, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन आदि लूट लिया था
घटना का उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया था. जांच दल ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटा गया समान बरामद कर लिया. इस गैंग का सरगना प्रकाश करमाली है. उक्त गैंग ने कसमार व पेटरवार थाना क्षेत्र में चोरी, लूट व गृहभेदन की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास खंगालने के लिए पुलिस आस-पड़ोस के अन्य जिला की पुलिस से भी संपर्क कर रही है. विशेष जांच दल में बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट, जरीडीह अंचल केइंस्पेक्टर राधेश्याम दास, कसमार थाना प्रभारी रंजीत कुमार, कसमार थाना में पदस्थापित ट्रेनिंग दारोगा ललन रविदास शामिल थे.
ये हुए गिरफ्तार : कसमार थाना क्षेत्र के खुदीबेड़ा निवासी प्रकाश करमाली, दीपक महतो, सुरेश करमाली, रामगढ़ जिला के थाना गोला, ग्राम कोराम्बें निवासी उमेश करमाली, डेविड कुमार महतो, ग्राम सुतरी निवासी विकास कुमार ठाकुर, पेटरवार थाना क्षेत्र के ग्राम चरगी निवासी मंटू कुमार महतो व पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया, थाना झालदा, ग्राम भूरकाटांड़ निवासी सोमेन महतो को गिरफ्तार किया गया है.
ये हुआ बरामद
दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, चाकू, लूट में इस्तेमाल की गयी ह्युंडई कार, एसबीआइ सीपीएस संचालक से लूटा गया मोबाइल, बाइक की चाबी, पांच एटीएम कार्ड, सात पासबुक, ग्राहक सेवा केंद्र का मुहर, लूटा हुआ एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version