14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन अभिनेत्रियों की भी हुई है रहस्यमयी मौत

मुंबई : मशहूर अभिनेत्री जिया खान ने आत्महत्या क्यों की, अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों की रहस्यमयी मौतें हो चुकी हैं, जिनके रहस्य से परदा नहीं उठ पाया है. मधुबाला: फिल्म मुगले ए आजम, चलती का नाम गाड़ी जैसी […]

मुंबई : मशहूर अभिनेत्री जिया खान ने आत्महत्या क्यों की, अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों की रहस्यमयी मौतें हो चुकी हैं, जिनके रहस्य से परदा नहीं उठ पाया है.

Undefined
इन अभिनेत्रियों की भी हुई है रहस्यमयी मौत 5

मधुबाला: फिल्म मुगले ए आजम, चलती का नाम गाड़ी जैसी कई हिट-सुपरहिट फिल्मों से चर्चित अदाकारा मधुबाला महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गयीं. मधुबाला की जिंदगी का सबसे दुखद पल यह रहा कि जब वह ठीक-ठाक थीं, तब बॉलीवुड के बड़े नाम उनके साथ थे, लेकिन आखिरी समय वह अकेली रह गयी थीं.मधुबाला की फिल्मों को आज भी याद किया जाता है. 14 फरवरी 1933 को जन्मीं मधुबाला का 23 फरवरी 1969 को निधन हो गया था. बताया गया कि मधुबाला को कैंसर था.

Undefined
इन अभिनेत्रियों की भी हुई है रहस्यमयी मौत 6

परवीन बॉबी: ग्लैमरस अभिनेत्री परवीन बॉबी 55 साल के सफर के साथ 20 जनवरी 2005 को हमेशा-हमेशा के लिए विदा हो गयीं. अपने जुहू स्थित अपने निवास पर बॉबी की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया था. मौत के समय परवीन अकेले रहती थीं. जब बॉबी की मौत हुई थी उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था. उनकी मौत आज भी रहस्य है. परवीन ने दीवार,अमर अकबर एंथनी, नमक हलाल जैसी हिट फिल्मों में काम किया था.

Undefined
इन अभिनेत्रियों की भी हुई है रहस्यमयी मौत 7

दिव्या भारती: फिल्म दीवाना में शाहरुख व ऋ षि कपूर के अपोजिट काम करने वाली स्वीट एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत महज 19 की उम्र में हो गयी थी. 25 फरवरी 1974 को जन्मी दिव्या पांच अप्रैल 1993 को चल बसी. उस समय चर्चा थी कि दिव्या ने बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से कूद कर सुसाइड की. हालांकि मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो पायी. आज भी संशय है कि वह बिल्डिंग से गिरी थीं या फिर किसी ने हत्या की थी.

Undefined
इन अभिनेत्रियों की भी हुई है रहस्यमयी मौत 8

स्मिता पाटील : 31 साल की उम्र में स्मिता पाटील की मौत बॉलीवुड के लिए एक सदमा थी. 17 अक्तूबर 1955 को जन्मीं स्मिता की मौत 31 दिसंबर 1986 को हुई थी. स्मिता एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्किन्यूज रीडर व फोटोग्राफर भी थीं. स्मिता ने हिंदी व मराठी फिल्मों में काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें