बोकारो: सेक्टर वन स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवासीय कार्यालय में बुधवार को स्व दुर्गा सोरेन की पांचवी पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने की.
कहा : स्व सोरेन विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उनकी उपस्थित मात्र से ही कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हो जाता था. उनके छोड़े गये अधूरे कार्यो को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. झामुमो आज भी आम लोगों के लिए संघर्षरत है. मौके पर मौजूद अतिथियों ने स्व दुर्गा सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
मौके पर बीके चौधरी, मनोज सिंह, हरिलाल हांसदा, शंभु यादव, जितेंद्र यादव, मुकेश सिंह, मटुकलाल किस्कू, कलाम अंसारी, चंदू सिंह मुंडा, शिव कुमार यादव, दालो यादव, भीम सोरेन, राजकुमार सोरेन, किशोर किस्कू, प्रदीप रजक, संतोष सिंह, शंभु गुप्ता, अभिमन्यु मांझी, टीपी महतो, देवाशीष, बबलू दत्ता, कुंदन यादव, सत्येंद्र यादव, भरत यादव, निक्कू सिंह, वीरेंद्र कुमार, बाबूलचंद सोरेन, सोनू सोरेन, वीरेंद्र कुमार, अमरजीत राय, बद्री स्वर्णकार, जीवन मांझी, रवि शंकर, गुरु, दिनेश यादव, कृष्णा यादव, हसन, फारूख, मस्तान, दिलीप ठाकुर, अख्तर अंसारी, रणधीर, प्रेमनाथ, भागीरथ विश्वकर्मा, साधन मांझी, सुनैना शर्मा, सष्टी देवी, शांति सोरेन आदि मौजूद थे.