बोकारो/रांची : तेजाब कांड की पीड़िता बोकारो की सोनाली मुखर्जी को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी अभी तक राज्य सरकार से नौकरी नहीं मिल पायी है. तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने सितंबर 2012 में नौकरी देने का भरोसा दिया था.
अब सोनाली राष्ट्रपति शासन में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से नौकरी की आस लगाये बैठी हैं. बोकारो के तत्कालीन उपायुक्त सुनील कुमार ने अक्तूबर और नवंबर 2012 में राज्य सरकार के पास सोनाली के नियोजन के संबंध में प्रस्ताव भी भेजा था. इसमें सोनाली को योग्यता के अनुसार नियोजित करने की बातें कही गयी थी.
कार्मिक एवं राजभाषा सुधार विभाग की ओर से इस संबंध में सोनाली की शैक्षणिक योग्यता के बारे में सवाल उठाया गया है. सोनाली पर कुछ युवकों ने एसिड फेंक कर उसके चेहरे को विकृत कर दिया था. इससे उसके देखने की क्षमता और श्रवण शक्ति पर भी असर पड़ा था.