17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया ने बढ़ाया बोकारो का मान

बोकारो: सेक्टर चार स्थित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल का नाम एक बार पुन: रोशन हुआ है. अखिल भारतीय स्तर की जांच-परीक्षा के बाद विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्र सानिया रहबर का चयन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सेकेंडरी इकाई में हुआ है. जांच परीक्षा में पूरे देश स्तर से शामिल हजारों परीक्षार्थियों में 36 का […]

बोकारो: सेक्टर चार स्थित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल का नाम एक बार पुन: रोशन हुआ है. अखिल भारतीय स्तर की जांच-परीक्षा के बाद विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्र सानिया रहबर का चयन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सेकेंडरी इकाई में हुआ है. जांच परीक्षा में पूरे देश स्तर से शामिल हजारों परीक्षार्थियों में 36 का चयन हुआ. इसमें सानिया रहबर ने अपना स्थान बनाया. पूरे झारखंड से सानिया एकमात्र छात्र रही. देश भर में उसे 12 वां रैंक मिला. नामांकन के बाद उसे छात्रवृत्ति भी मिलेगी.

17 मई को सानिया बोकारो से अलीगढ़ के लिए रवाना होगी. यहां छठी कक्षा में उसका नामांकन होगा. यह जानकारी विद्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में स्कूल की प्राचार्य श्रीलाल लाल ने दी. मौके पर विद्यालय की वरीय शिक्षिका रागिनी प्रसाद, संगीता केसरी, रीता, दीपक कुमार, विद्यालय सचिव अविनाश कुमार झा, परिषद् अध्यक्ष विजय कुमार झा, महासचिव हरिमोहन झा सहित अन्य मौजूद थे.

डाक्टर बनना चाहती है सानिया : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए चयनित सानिया रहबर डॉक्टर बनना चाहती है. इस पेशे से वह समाज सेवा करना चाहती है. सिवनडीह निवासी शिक्षक मो अली हैदर व गृहिणी गुलनाज बानो की पुत्री सानिया रहबर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व मिथिला अकादमी के शिक्षकों के दिया है. पढ़ाई के प्रति शुरू से ही संजीदा सानिया की रुचि गायन व भाषण में भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें