बोकारो: गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद कोयले के अवैध करोबार व वर्चस्व की लड़ाई पर आधारित फिल्म ‘कोयलांचल’ शुक्रवार को जितेंद्र हॉल में लगी. फिल्म में कैदी की भूमिका निभाने वाले जरीडीह के राजेंद्र प्रसाद व चिलगड्डा-आशा बिहार के सुधाकर ने अपने दोस्तों के साथ इवनिंग शो देखा.
फिल्म में राजेंद्र प्रसाद ने यूनियन क्लर्क, प्रेस रिपोर्टर व कैदी की भूमिका निभायी है. सुधाकर ने हवलदार व कैदी का अभिनय किया है. फिल्म में सुनील शेट्टी, विनोद खन्ना व अफ्रिका के अभिनेता विपिन्नो मुख्य भूमिका में हैं.
राजेंद्र ने बताया फिल्म में काम करने के लिए उन्हें मेहनताना के तौर पर 30 हजार रुपये मिले. वहीं सुधाकर को ढाई हजार रुपये मिले. राजेंद्र व सुधाकर ने बताया : फिल्म ‘कोयलांचल’ की शूटिंग बोकारो, रामगढ़, रांची टैगोर हिल, हजारीबाग सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में हुई है. राजेंद्र प्रसाद शिक्षक कॉलोनी-जरीडीह बाजार, जैनामोड़ का रहने वाला है. पिता श्रीपति साव अवकाश प्राप्त शिक्षक (प्राथमिक विद्यालय-बारू) हैं. सुधाकर ग्राम+पोस्ट-चिलगड्डा निवासी रामविलास विलास महतो का पुत्र है, जो किसान हैं.