बोकारो: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 16 मई को चास कृषि बाजार समिति परिसर में होगी. इसको लेकर बोकारो जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी किसी भी गणना अभिकर्ता की शारीरिक जांच औचक रूप से मतगणना कक्ष में प्रवेश के पूर्व करा सकते हैं.
त्रिस्तरीय सुरक्षा तंत्र : मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. प्रथम क्षेत्र में एक वरीय दंडाधिकारी होंगे. वे फोटो सहित पहचान पत्र की जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति देंगे. दूसरे क्षेत्र में राज्य पुलिस बल होंगे, जो सभी अंदर जाने वाले की गहन जांच करेंगे. तीसरे क्षेत्र की कमान केंद्रीय पुलिस बल के पास होगी. वे यह तय करेंगे कि प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामानों के साथ कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सके.
प्रवेश से पूर्व उदघोषणा पर हस्ताक्षर : मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. वज्रगृह सुबह छह बजे खोला जायेगा. अभिकर्ता अपने साथ अभ्यर्थी द्वारा दिये गये नियुक्ति पत्र व फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ निर्धारित रास्ते से मतगणना कक्ष के अंदर प्रवेश करेंगे. प्रवेश करने के पूर्व निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उद्घोषणा पर हस्ताक्षर करेंगे. मतगणना कक्ष के अंदर अभिकर्ता अपने निर्धारित स्थल पर ही बैठेंगे. कक्ष में घूमने की अनुमति नहीं है. कोई भी गणना अभिकर्ता मतगणना कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे. डीसी बोकारो सह निर्वाची पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया : मतगणना की सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना संबंधी जानकारी दी गयी है.