बोकारो: सीबीएसइ स्कूल में पढ़ने वाले क्लास नौवीं के वैसे छात्रों के लिए खुशखबरी है, जो फेल हो गये हैं. सीबीएसइ नौवीं कक्षा के छात्र को नंबर सुधारने का एक और मौका देने जा रहा है. बोर्ड नौवीं फेल छात्रों के लिए सम्मेटिव असेसमेंट टू को री-ऑर्गनाइज करने जा रहा है.
जुलाई में होगा फिर एसए : प्रावधान को लेकर छात्रों व अभिभावकों में जागरूकता की कमी के मद्देनजर बोर्ड ने यह फैसला लिया है. बोर्ड जुलाई में असेसमेंट को री-कंडक्ट करायेगा. इस संबंध में स्कूलों को सकरुलर जारी कर दिया गया है. मतलब यह कि नौवीं में फेल स्टूडेंट्स को एक बार फिर से तैयारी में जुट जाना होगा.
पास होने की शर्त : अभी तक अगर कोई छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं देने पर उसे फाइनल एग्जाम की परसेंटेज के आधार पर प्रोमोट कर दिया जाता था. पर इस साल से सम्मेटिव असेस्मेंट प्रक्रि या आने से एसए-वन और एसए-2 टू अनिवार्य हो गया है. इसमें पासिंग परसेंटेज 25 परसेंट है.