बोकारो: चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज को भारत सरकार के नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए बोकारो में आठ मोडूल्स के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मान्यता मिली है. संस्थान के पहले बैच के 120 छात्रों के प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनमें से 80 का असेसमेंट भी पूरा हो चुका है. बचे हुए 40 का असेसमेंट एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा. सभी सफल विद्यार्थियों को एनसीवीटी प्रमाण पत्र मिलेगा. यह जानकारी मंगलवार को इंडक्शन प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ केएसएस राकेश ने दी.
गुणवत्ता से समझौता नहीं : सीएमसीइ कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री राकेश ने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहला लक्ष्य है. इसका प्रमाण है कि सरकारी प्रशिक्षण होते हुए भी संस्था ने गुणवत्ता से समझौता नहीं किया.
इसमें नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दूसरे बैच के विद्यार्थी शामिल हुए. उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने किया. संचालन सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव ने किया. महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य रवींद्रनाथ शर्मा ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्पोकेन अंगरेजी कार्यक्रम की जानकारी दी. डॉ राकेश ने सॉफ्ट स्किल फैकल्टी सदस्य गीता पाठक का भी परिचय कराया. मंगलवार से ही 120 विद्यार्थियों के द्वितीय बैच की शुरुआत की गयी. इसके साथ ही कंप्यूटर कोर्स के तहत टैली नौ व थ्री डी एनिमेशन के 80 विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण मिलेगा. मौके पर सहायक समन्वयक के उर्वशी, एम हांसदा, परीक्षा सहायक एस कुमार, फैक्लटी सदस्य गीता पाठक, गोपाल चंद्र, संजय कुमार आदि मौजूद थे.