14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकारात्मक बदलाव की जरूरत

बोकारो: राहुल सिन्हा आइएएस एसडीएम (बेरमो) ने शुक्रवार को डीपीएस बोकारो के 12वीं कक्षा के छात्रों को बधाई देते हुए कहा : आप भाग्यशाली हैं कि डीपीएस में पढ़ाई करने का मौका मिला. वह गेस्ट स्पीकर के रूप में बच्चों को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा : समाज […]

बोकारो: राहुल सिन्हा आइएएस एसडीएम (बेरमो) ने शुक्रवार को डीपीएस बोकारो के 12वीं कक्षा के छात्रों को बधाई देते हुए कहा : आप भाग्यशाली हैं कि डीपीएस में पढ़ाई करने का मौका मिला. वह गेस्ट स्पीकर के रूप में बच्चों को संबोधित कर रहे थे.

राहुल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा : समाज में सकारात्मक बदलाव की आवश्यकता है, जिसे युवा वर्ग ला सकते है. उन्होनें बच्चों से इस बदलाव के लिए आगे आने का आग्रह किया. मालूम हो कि राहुल सिन्हा डीपीएस बोकारो के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने 2001 में यहां से 12वीं किया.

उसके बाद पुणो यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. फिर 2009 में यूपीएससी से आइपीएस के लिए चयनित हुए. अगले वर्ष ही उन्होंने दुबारा यूपीएससी से आइएएस में 60वां स्थान प्राप्त किया. ट्रेनिंग की समाप्ति के बाद 17वां स्थान उन्हें मिला. डॉ हेमलता एस मोहन-निदेशक व प्राचार्या डीपीएस बोकारो बोकारो ने इस सत्र में बच्चों की सराहना करते हुए कहा : वह भी राहुल सिन्हा की तरह पथ प्रदर्शक बनने का प्रयास करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें