बालीडीह: पिछले कुछ माह से बोकारो औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) में बंद पड़े बोकारो सीमेंट कारखाना में बीती रात दर्जन भर लोग घुस कर कंपनी के दो गार्ड बंधक बना लिया. सभ को हथियार से लैस थे.
इस दौरान अपराधियो ने प्लांट में लगे 750 केवीए के बिजली ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उसमें लगे तांबे की क्वाइल सहित कारखाना की लेबोरेटरी, वर्कशॉप तथा ऑफिस के ताला तोड़ तांबे व पीतल की कीमती सामग्री को ले उड़े.
हथियार की नोक पर उधम : कारखाना के सुरक्षा प्रहरी पलीकार सोरेन बताया कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे करीब 10-15 की संख्या में अपराधी कारखाना की बाउंड्री पार कर अंदर आ गये और सहयोगी मुन्ना तिवारी के साथ उसे हथियार की नोंक पर बंधक बना लिया. हम दोनों के साथ मारपीट भी की गयी. उसके बाद कारखाना में लगे 750 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उसमें लगे बेशकीमती तांबा, पीतल के साथ कारखाना की प्रयोगशाला व स्टोर में रखे तांबे-पीतल को खोलकर करीब साढ़े तीन बजे भोर में ले उड़े. घटना को लेकर बालीडीह ओपी दलबल के साथ सुबह पहुंची. दूसरी ओर घटना के उद्भेदन में खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया गया.