बोकारो: जय झारखंड मजदूर समाज की बैठक मंगलवार को प्रधान कार्यालय सेक्टर नौ में हुई. अध्यक्षता महामंत्री बीके चौधरी ने की. मांगों को लेकर 30 अप्रैल को नगर प्रशासन भवन के पास प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही सेक्टरों में पानी की समस्या, आठ किमी के अंदर रहने वाले विस्थापित कर्मी को डी टाइप क्वार्टर देने,सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाइसेंस योजना के तहत आवास आवंटन करने आदि मांगों पर चर्चा हुई. श्री चौधरी ने कहा : प्रबंधन आये दिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रहे हैं.
यह अन्याय हैं. मौके पर आरसी पासवान, सुनील कुमार, शंकर कुमार, एनके सिंह, आरबी चौधरी,आनंद लाल महतो, केके मंडल, टीपी महतो, बीके साह, मोहन राम,सीकेएस मुंडा आदि उपस्थित थे.