बोकारो: बोकारो विधायक समरेश सिंह व उनके पुत्र की मनमर्जी अब नहीं चलेगी. आजसू इसका मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है. अगर विधायक व उनके पुत्र की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आजसू सड़क पर उतरेगी. यह बातें आजसू के केंद्रीय सचिव अजय सिंह ने कही. वह शनिवार को सेक्टर नौ में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा : विधायक लोस चुनाव में अपनी स्थिति से परिचित हो गये हैं. मौके पर प्रवीर चक्रवर्ती, भागीरथ महतो, अहमद सौदागर, नसरूल होदा, गुहीराम धीवर, बंक बिहारी सिंह, देवाशीष सिंह आदि आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.