पल्स पोलियो के लिए 24 तक दें कार्ययोजना : डीसी

पल्स पोलियो अभियान व विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक बोकारो : डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियो व विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. डीसी ने कहा : 28 जनवरी, 2018 से शुरू होने वाली तीन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 4:14 AM

पल्स पोलियो अभियान व विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक

बोकारो : डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियो व विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. डीसी ने कहा : 28 जनवरी, 2018 से शुरू होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सूक्ष्म कार्य योजना 24 दिसंबर तक संबंधित पदाधिकारी बनाना सुनिश्चित करें. कहा : विशेष टीकाकरण अभियान व नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एएनएम, सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग लिया जाय. इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ सोबान मुर्मू, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी अनिल पोद्दार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ राजश्री रानी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
हाइ रिस्क एरिया प्लान तैयार करने का निर्देश : डीसी ने कहा: इस माह के अंत तक 100 फीसदी बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान व नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत आच्छादित करते हुए उनका टीकाकरण कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाय. जिला व प्रखंड स्तरीय सूक्ष्म कार्ययोजना व हाइ रिस्क एरिया प्लान तैयार करें. साथ ही पल्स पोलियो वैक्सिन के भंडारण की जांच कराकर उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाय. डीसी ने सिविल सर्जन को बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य कर्मियों के आपसी समन्वय से प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शीघ्र कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version