डीपीएस की शिवांगी व इशानी दिल्ली में देखेगी गणतंत्र दिवस परेड

देश भर से चुनिंदा मेधावी विद्यार्थियों में हुआ चयन बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्रा शिवांगी सिंह (98 प्रतिशत अंक, झारखंड स्टेट टॉपर, सीबीएसइ 12वीं बोर्ड 2017) व इशानी श्रीवास्तव (97़ 80 प्रतिशत अंक, सीबीएसइ 12वीं बोर्ड 2017) को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए भारत सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 4:12 AM

देश भर से चुनिंदा मेधावी विद्यार्थियों में हुआ चयन

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्रा शिवांगी सिंह (98 प्रतिशत अंक, झारखंड स्टेट टॉपर, सीबीएसइ 12वीं बोर्ड 2017) व इशानी श्रीवास्तव (97़ 80 प्रतिशत अंक, सीबीएसइ 12वीं बोर्ड 2017) को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए भारत सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है. उक्त आशय की जानकारी सीबीएसइ क्षेत्रीय कार्यालय, पटना की ओर से स्कूल को एक पत्र के माध्यम से दी गयी है. राजपथ, नयी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए देश भर से चुनिंदा मेधावी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. शिवांगी व इशानी देश के टॉपर्स विशिष्ट विद्यार्थियों में शुमार हुई हैं,
इन्हें राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड देखने का सौभाग्य मिलेगा. उल्लेखनीय है कि नयी दिल्ली में राजपथ पर 26 जनवरी 2018 को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए शैक्षणिक उपलब्धि के आधार पर शिवांगी सिंह व इशानी श्रीवास्तव को भारत सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए शिवांगी व ईशानी को बधाई दी है. कहा : इससे अन्य विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version