बोकारो: परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर ठीक-ठीक लिखा था, टीचर ने नंबर नहीं दिया. लगता है कॉपी जांचते समय टीचर का मूड ठीक नहीं था. टीचर ने नंबर देने में कंजूसी की है.
सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ने वाले बोकारो के विद्यार्थी अलर्ट! अब ये सब बहाना नहीं चलेगा. परीक्षा में कम मार्क्स मिलने पर अब स्टूडेंट्स टीचर पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकेंगे.
कारण, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने परीक्षाओं की कॉपियों को ऑनलाइन जांचने का निर्णय लिया है. नयी व्यवस्था की शुरु आत हाइस्कूल की कॉपियां से की गयी है. फिलहाल यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गयी है. यदि प्रयोग सफल रहा, तो अगले शिक्षण सत्र से हायर सेकंडरी की कॉपियां भी ऑनलाइन ही जांची जायेगी. सीबीएसइ के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल प्रायोगिक रूप से हाइस्कूल के तीन विषयों अंगरेजी, गणित व सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जा रहा है. इसमें सफलता मिलने पर हाइ स्कूल के अन्य विषयों की कॉपियां भी ऑनलाइन ही जांची जायेगी.