फुसरो नगरः आस्था की पराकाष्ठा बुधवार को चंद्रपुरा प्रखंड के महादेवगढ़ा शिव मंदिर में दिखी. मंदिर में अल सुबह एक युवक ने भगवान शंकर को अपनी जीभ ही काट कर चढ़ा दी.
परसबनी के डाही गांव के 20 वर्षीय लालमोहन सोरेन पर आस्था इस कदर हावी थी कि जीभ काटने के बाद वह खून से लथपथ हो मंदिर के अंदर ही बैठ गया. घटना के सूचना पाकर विधायक जगरनाथ महतो मंदिर परिसर पहुंचे. उन्होंने उसे अस्पताल भिजवाया. पांच मई को उसकी शादी होनेवाली थी.