कसमार : बेंगलुरू से लौटने वाले मजदूरों से मिलने रविवार को माकपा का एक दल जिला सचिव भागीरथ शर्मा के नेतृत्व में कसमार प्रखंड के टांगटोना गांव पहुंचा. बेंगलुरू से लौटे मिस्त्री अमृत कुमार महतो, गुडु कुमार महतो व मनीष ने बताया कि मजदूरी मांगने पर उन लोगों की पिटाई की जाती थी. तीन माह तक लगातार प्रताड़ित किया गया.
किसी तरह वहां से भाग कर वापस घर लौटे. श्री शर्मा ने कहा : चुनाव के बाद मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री से मिल कर कार्रवाई की मांग करेंगे. मजदूरों से मुलाकात करने वालों में जिला सदस्य श्याम बिहारी सिंह दिनकर, शकूर अंसारी, मनोज पासवान, समीर कुमार सेन आदि शामिल हैं. मौके पर मुखिया राजेंद्र नाथ महतो, पंसस संतोष कुमार महतो, केदार महतो, शुकर महतो, दशरथ महतो, काशीनाथ महतो, पुरू महतो, मंसु महतो, बीरबल महतो आदि ग्रामीण मौजूद थे.