बोकारोः भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सबसे अधिक पैसे का घोटाला हुआ है. कोयला से लेकर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला यूपीए सरकार में ही देखने को मिला. कांग्रेस व बाद में यूपीए ने देश को लूटने का काम किया है. श्री गडकरी शुक्रवार को बोकारो स्थित सेक्टर-9 वैशाली मोड़ में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : वाजपेयी के सपनों को नरेंद्र मोदी ही साकार कर सकते हैं. बेहतर देश के निर्माण के लिए मोदी का पीएम बनना जरूरी है.
इसके लिए धनबाद से पीएन सिंह को भारी मतों से जितायें. श्री गडकरी ने कहा : सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश का भविष्य बनाने के लिए वोट मांगने आया हूं. कांग्रेस के आते ही महंगाई बढ़ती जाती है. लेकिन, वाजपेयी के शासनकाल में महंगाई पर अंकुश लगा. जिस दिन भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल जायेगा, उस दिन झारखंड में गुजरात की तरह विकास दिखेगा. आज राज्य में विकास को ग्रहण लग गया है. यहां बिजली, स्वास्थ्य व सिंचाई का बुरा हाल है. शायद कांग्रेस, लोगों को अंधेरे में ही रखना चाहती है. अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो सारी बंद विकास योजनाओं को चालू किया जायेगा.
देश के सर्वश्रेष्ठ सांसदों में चौथा हूं : पीएन सिंह
धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह ने कहा : मेरा काम बोलता है, मैं नहीं. अगर काम नहीं बोलता, तो एक पत्रिका के सर्वेक्षण में मुङो देश के सर्वश्रेष्ठ सांसदों में चौथा स्थान नहीं मिलता. देश की दशा व दिशा आपके सामने है. कांग्रेस यूपीए राज में महंगाई सातवें आसमान पर है. इस शासन में घपलों-घोटालों ने जनता की नींद उड़ा दी है. भ्रष्टाचार चरम पर है. राष्ट्रीय सुरक्षा तार-तार हो गयी है. देश को नरेंद्र मोदी जैसे पीएम की जरूरत है. इसलिए धनबाद से मुङो जिता कर दिल्ली भेजें.