बोकारो: इलेक्ट्रोस्टील के सुरक्षा गार्ड ने संयंत्र से तांबा तार की चोरी कर ले जाते दो युवकों को पकड़ा. युवकों में सियालजोरा थाना क्षेत्र के भागाबांध निवासी हामिद अंसारी व जियाउद्दीन अंसारी उर्फ गोल्डेन अंसारी शामिल हैं.
उनकी डिक्की से चुराये गये कॉपर तार बरामद हुए. सुरक्षा अधिकारी ने दोनों युवकों को चोरी के सामान के साथ स्थानीय सियालजोरी थाना के हवाले कर दिया. दोनों को चास जेल भेज दिया गया.