वैशाली मोड़ पूजा समिति के अध्यक्ष का चेक बाउंस

बोकारो: वैशाली मोड़ पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने न्यू बोकारो लाइट एंड साउंड हाउस के मालिक आलम अंसारी को बकाया के एवज में 20 हजार रुपये का चेक जारी किया था. वह चेक बाउंस कर गया. इसकी शिकायत लेकर शुक्रवार को आलम अंसारी होटल संचालक अजय कुमार के साथ सेक्टर-1 स्थित सिटी डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2017 10:18 AM
बोकारो: वैशाली मोड़ पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने न्यू बोकारो लाइट एंड साउंड हाउस के मालिक आलम अंसारी को बकाया के एवज में 20 हजार रुपये का चेक जारी किया था. वह चेक बाउंस कर गया. इसकी शिकायत लेकर शुक्रवार को आलम अंसारी होटल संचालक अजय कुमार के साथ सेक्टर-1 स्थित सिटी डीएसपी के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सिटी डीएसपी से पूजा समिति के अध्यक्ष से बकाया रकम दिलाने की गुहार लगायी. आलम अंसारी का सेक्टर 9 हटिया मोड़ पर न्यू बोकारो लाइट व साउंड हाउस नामक दुकान है. होटल संचालक अजय कुमार का सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 36 में नागेश्वर होटल है. दोनों दुकानदारों ने सिटी डीएसपी को बताया कि वर्ष 2016 का पैसा बकाया है.
बकाया के एवज में वैशाली मोड़ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने आलम अंसारी को बीस हजार रुपये का चेक तीन माह पूर्व जारी किया था. होटल संचालक का आरोप है कि उसने वर्ष 2016 में दुर्गापूजा समिति के सदस्यों व अन्य लोगों को अध्यक्ष के कहने पर अपने होटल में खाना व नाश्ता का प्रबंध किया था. इसके एवज में कुल 23 हजार रुपये बकाया है. होटल और लाइट संचालक के अनुसार अध्यक्ष अब पैसा देने से इनकार कर रहे हैं. कई बार बकाया देने की गुहार लगायी गयी.
मैंने पूजा समिति का कहीं कोई रुपया बकाया नहीं रखा है. कुछ लोग साजिश कर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. जो चेक बाउंस के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. वह काफी पहले जारी किया गया था.
जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष, वैशाली मोड़ पूजा समिति

Next Article

Exit mobile version