बोकारो: बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस संख्या दो से शुक्रवार (11 अप्रैल) को 5242 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ. यह एक नया दैनिक रिकॉर्ड बना. इससे पहले मार्च माह में 29 तारीख को इसी फर्नेस से 5006 टन हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया गया था.
पिछले वित्तीय वर्ष में ब्लास्ट फर्नेस दो के अलावा ब्लास्ट फर्नेस संख्या पांच से भी दैनिक व मासिक उत्पादन रिकॉर्ड बनाये गये थे.
संयंत्र में चार फर्नेस परिचालन से पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान दैनिक व मासिक हॉट मेटल उत्पादन के भी नये रिकॉर्ड बनाये गये. नये वित्तीय वर्ष के शुरू में ही उत्पादन के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने यह संकेत दिया है कि इस वर्ष उत्पादन के और भी नये कीर्तिमान बनाये जायेंगे. उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स में बेहतरी के इस दौर को आगे भी जारी रखने के लिये टीम बीएसएल प्रतिबद्घ है.