10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्च में भाजपा आगे व फाब्ला पीछे

बोकारो: गिरिडीह लोकसभा चुनाव में रफ्ता-रफ्ता गरमी आ रही है. चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के कारण प्रत्याशी खर्च के मामले में काफी सावधानी बरत रहे हैं. हर दिन का खर्च ब्योरा चुनाव अधिकारी को देना पड़ रहा है. साथ ही, आयकर विभाग की पैनी निगाह प्रत्याशियों की आर्थिक गतिविधियों पर है. तीन अप्रैल के […]

बोकारो: गिरिडीह लोकसभा चुनाव में रफ्ता-रफ्ता गरमी आ रही है. चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के कारण प्रत्याशी खर्च के मामले में काफी सावधानी बरत रहे हैं. हर दिन का खर्च ब्योरा चुनाव अधिकारी को देना पड़ रहा है. साथ ही, आयकर विभाग की पैनी निगाह प्रत्याशियों की आर्थिक गतिविधियों पर है.

तीन अप्रैल के बाद सात अप्रैल को भी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का लेखा जोखा व्यय कोषांग के समक्ष प्रस्तुत किया. अंतिम खर्च का ब्योरा तीसरे किस्त में देना है.

दूसरी किस्त के खर्च में भी रवींद्र आगे : दूसरे किस्त के खर्च ब्योरे के अनुसार भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय 15 लाख 86 हजार 627 रुपये खर्च कर सबसे आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो व तीसरे नंबर पर आजसू प्रत्याशी उमेश चंद्र मेहता हैं. सबसे कम 25 हजार 200 खर्च करने वाले प्रत्याशी संजीव कुमार अखिल भारतीय फरवर्ड ब्लॉक के हैं. इसके साथ ही अन्य 13 प्रत्याशियों ने भी अपने खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें