पूर्व मिस श्रीलंका और बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सिल्वर स्कीन पर अपनी अदाओं का जादू दबंग स्टार सलमान खान पर चलाती नजर आएंगी. बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म ‘किक’ के लिए कई दिनों से अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे.
बताया जाता है कि पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीज को किक में दबंग स्टार सलमान के अपोजिट साइन कर लिया गया है.
सलमान को लेकर जुड़वा, जीत, मुझसे शादी करोगी जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके साजिद ‘किक’ से बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. पहले यह फिल्म शिरीश कुंदर निर्देशित करने वाले थे. किक में सलमान और जैकलीन के अलावा रणदीप हुड्डा, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मुख्य भूमिका है.