जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड के भस्की के जंगलों में लगी आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया है. इसके लिए ग्रामीणों को पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पेटरवार वन क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार ने वनपाल को भेज कर ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने को सराहनीय कदम बताया. ग्रामीणों को कुछ खर्च देने की भी वकालत की.
आग बुझाने में गांव के नंदलाल महतो, उपमुखिया बहादुर महतो, दीपक महतो, मंटु महतो, संतोष महतो, उपासी देवी, धनंजय महतो, विपिन मुंडा, मदन मोहन महतो, रथु महतो, ग्राम वन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो समेत कुल 50 लोगो की अहम भूमिका रही़.