10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 साल का हुआ पेंटीकॉस्टल

बोकारो: सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल शुक्रवार को पच्चीस साल का हो जायेगा. चार अप्रैल 1989 को इसकी शुरुआत को-ऑपरेटिव के प्लॉट नंबर 189 से हुई थी. उस समय स्कूल में 30 स्टूडेंट्स व दो टीचर थे. स्कूल का संचालन क्रिश्चन असेंबली ऑफ बिहार की ओर से किया जाता है. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त […]

बोकारो: सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल शुक्रवार को पच्चीस साल का हो जायेगा. चार अप्रैल 1989 को इसकी शुरुआत को-ऑपरेटिव के प्लॉट नंबर 189 से हुई थी. उस समय स्कूल में 30 स्टूडेंट्स व दो टीचर थे. स्कूल का संचालन क्रिश्चन असेंबली ऑफ बिहार की ओर से किया जाता है. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में को-एजुकेशन दिया जाता है.

आज यह स्कूल सेक्टर-12 में आठ एकड़ भू-भाग में फैला हुआ है. यहां अभी क्लास वन से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. वर्तमान में 1750 स्टूडेंट्स व 100 शिक्षक -शिक्षिका हैं. स्कूल के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरा होने पर स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है. इसके लिए स्कूल में खास तैयारी की गयी है. स्कूल में एक वृक्ष तैयार किया गया है, जिस पर स्कूल की विकास गाथा दिखायी गयी है. स्कूल के विद्यार्थी इसे उत्साह के साथ देख रहे है. साथ हीं स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाओं नेनोटिस बोर्ड पर स्कूल के सिल्वर जुबली की खुशी को प्रदर्शित किया है. चार अप्रैल को स्कूल परिसर में ‘सिल्वर जुबली सेलीब्रेशन’ सुबह आठ बजे से होगा. इसमें स्कूल के सभी विद्यार्थी व शिक्षक -शिक्षिका शामिल होंगे.

मुख्य समारोह अक्तूबर में
स्कूल के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने गुरुवार को बताया : वर्ष 2014 को सिल्वर जुबली सेलीब्रेशन के रूप में मनाया जायेगा. वर्ष भर समय-समय कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सिल्वर जुबली का मुख्य समारोह अक्तूबर में होगा. चार अप्रैल को आयोजित ‘सिल्वर जुबली सेलीब्रेशन’ में बाहर से कोई मुख्य अतिथि को आमंत्रित नहीं किया है. कार्यक्रम में वैसे लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने स्कूल के शुरुआती दिनों में सहयोग किया. अच्छा करने के लिए उत्साहित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें