पति की मौत के सदमे से महिला मानसिक रूप से बीमार हो गयी थी़ पति की मौत के ठीक एक वर्ष बाद पत्नी रितू देवी ने अपने कमरा में ओढ़नी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रितू देवी का एक दस वर्षीय व एक पांच वर्षीय पुत्री है़.
दोनों बच्चियां रितू देवी के साथ ही सोयी थी. सुबह जब रितू देवी की दस वर्षीय पुत्री की नींद खुली तो उसने अपनी माता को फंदे के सहारे लटका देखकर शोर मचाया़ शोर सुनकर रितु के सास-ससुर व अन्य लोगों ने उसे फंदा से नीचे उतारा़ रितू को बीजीएच ले जाया गया़ यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया़