यहां के शव यात्रा निकली, जिसमें सैकड़ों मजदूर शामिल हुए. अनिरुद्ध का अंतिम संस्कार चास स्थित श्मशान घाट पर किया गया. यहां भी अपने प्रिय नेता को विदाई देने के लिए सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे.
Advertisement
नम आंखों से मजदूरों की आवाज को अंतिम विदाई
बोकारो: बोकारो ने मजदूर आंदोलन के पर्याय अनिरुद्ध को रविवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य अनिरुद्ध के अंतिम दर्शन व शव यात्रा में शामिल होने के लिए सेक्टर 3 डी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इनमें बीएसएल के कर्मी, ठेका मजदूर, बीएसएल […]
बोकारो: बोकारो ने मजदूर आंदोलन के पर्याय अनिरुद्ध को रविवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य अनिरुद्ध के अंतिम दर्शन व शव यात्रा में शामिल होने के लिए सेक्टर 3 डी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इनमें बीएसएल के कर्मी, ठेका मजदूर, बीएसएल से रिटायर अधिकारी व कर्मी, विभिन्न यूनियनों के नेता व कार्यकर्ता, बीजीएच व निजी अस्पतालों के डॉक्टर-नर्स, शुभ चिंतक, रिश्तेदार, मित्र आदि शामिल थे. कॉमरेड अनिरुद्ध को लाल सलाम… से बोकारो गूंज उठा. मजदूर हाथों में एटक का लाल झंडा लेकर शव यात्रा में शामिल हुए. बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी अंतिम दर्शन के लिए सेक्टर 3 डी पहुंचे.
बोकारो इस्पात के साथ-साथ देश भर के इस्पात उद्योग के अखिल भारतीय नेता के रूप में स्थापित नेता अनिरुद्ध ने शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे बोकारो जेनरल अस्पताल में अंतिम सांस ली. अनिरुद्ध के निधन की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर सेक्टर 3 डी स्थित यूनियन कार्यालय में रखा गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार को सुबह से हीं मजदूरों का जमावड़ा सेक्टर 3 डी में लगने लगा था.
इन्होंने दी श्रद्धांजलि : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गया सिंह, राज्य एटक के महामंत्री पीके गांगुली, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव केडी सिंह, जिला मंत्री पंचानन महतो, विस्थापित संघर्ष मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष गुलाब चंद्र, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, इंटक के वीरेंद्रनाथ चौबे, पूर्व विधायक समरेश सिंह व अकलू राम महतो, किम्स नेता राजेंद्र सिंह, सीटू के बीडी प्रसाद, बीएन मिश्रा, एक्टू के देवदीप सिंह दीवाकर, जेएन सिंह, एआइयूटीयूसी के मोहन चौधरी, बोकारो कर्मचारी पंचायत के रमाकांत वर्मा, क्राइमसं के संग्राम सिंह, बीएमएस के कृष्णा राय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, अशोक श्रीवास्तव, रास नारायण सिंह, गौरी शंकर दूबे, जदयू के अशोक चौधरी, समाजसेवी राजेश ठाकुर, साधु शरण गोप, सुमन सिंह, भाकपा के राजेंद्र प्रसाद यादव, पीके पांडेय, स्वयंवर पासवान, बोसा अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय, एके सिंह, चास नीलम नर्सिंग होम के डॉ रतन केजरीवाल.
शोक सभा आयोजित : इस्पात मजदूर मोरचा (सिटू) ने रविवार को सेक्टर-3 कार्यालय में शोक सभा की. अध्यक्षता बीडी राम ने की. मौके पर बीएन मिश्र, केएन सिंह, आरएन सिंह, एसडी शर्मा, आरएल गोप, संदीप आश, गणेश सिंह, मनोज शंकर, रामचंद्र दास, बी साहु, रामानंद सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया. बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से रविवार को सेक्टर-3 स्थित कार्यालय में शोक सभा की गयी. सभा में इंद्रदेव पासवान, सरोज पांडे, सीएस दुबे, दीनानाथ पांडे, अजय चौबे, कमल दुबे, जगदीश पांडे, हीरालाल रजवार, शंकर त्रिपाठी, बृज कुमार गुप्ता, पीएस पांडेय, आरके मिश्र, दिनेश सिंह, मिराजुदीन अंसारी, रमेश यादव आदि मौजूद थे.
मजदूर नेता को दी गयी श्रद्धांजलि : चास. चास भाजपा कार्यालय में रविवार को शोक सभा की गयी. मजदूर नेता अनिरुद्ध को श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि अनिरुद्ध के नहीं रहने से बोकारो में मजदूर आंदोलन कमजोर हुआ है. इनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. वह अपने जीवन के अंतिम समय तक मजदूरों के हित में संघर्ष करते रहे. मौके पर राजदेव महथा, करमचंद गोप, डीके त्रिवेदी, हाबूलाल गोराईं आदि मौजूद थे. वहीं, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को भाजपा कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गयी. मौके पर मजदूर नेता अनिरुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर भोला सिंह, चेतलाल महतो, आरएन ओझा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement