10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट से जुड़े मामलों का निष्पादन दो सप्ताह में करने का निर्देश

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इसमें डीसी ने गृह विभाग, श्रम विभाग, उद्योग, प्रशासनिक कार्रवाई व विधि की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को हाइकोर्ट से जुड़े सभी मामलों को दो सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में […]

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इसमें डीसी ने गृह विभाग, श्रम विभाग, उद्योग, प्रशासनिक कार्रवाई व विधि की समीक्षा की.

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को हाइकोर्ट से जुड़े सभी मामलों को दो सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी वाइएस रमेश, डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज, सभी बीडीओ, सीओ सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

हर माह के दूसरे व चौथे शनिवार को मनेगा इ-समाधान दिवस : डीसी ने सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को हर माह में दो बार दूसरे व चौथे शनिवार को इ-समाधान दिवस मनाने का निर्देश दिया. कहा: इ-समाधान दिवस पर विवादित मामलों का निबटारा दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता के आधार पर उसी दिन निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने प्रखंड स्तर पर अन्य विवादित मामलों को भी इ-समाधान दिवस के दिन निबटाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कमल क्लब के चुनाव में आपसी विवाद की स्थिति में चुनाव स्थलों पर फोर्स की तैनाती कर कराने का निर्देश भी दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें