10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना की गड़बड़ी का एसडीओ ने लिया संज्ञान

तेनुघाट. गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक लाभुक से संबंधित गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत मिलने पर बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सत्यता की जांच की एवं दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. एसडीएम श्री […]

तेनुघाट. गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक लाभुक से संबंधित गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत मिलने पर बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सत्यता की जांच की एवं दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. एसडीएम श्री रंजन ने साड़म आकर प्रधानमंत्री आवास में हुई गड़बड़ी की जानकारी ली.
लाभुक की शिकायत : जानकारी के अनुसार साड़म पश्चिमी पंचायत निवासी राजेश प्रसाद पिता-अनंत लाल प्रसाद के नाम से ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की सूची के तहत गोमिया प्रखंड कार्यालय में पीएमएवाइ आइडी सं.-1207589 के नाम से आवास आवंटित सूची में नाम दर्ज है, परंतु पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव एवं स्थानीय मुखिया ने मनमाने तरीके से लाभुक राजेश प्रसाद पिता-अनंत लाल प्रसाद की जगह पर पंचायत के ही निवासी राजेश प्रसाद, पिता-यशवंत प्रसाद के नाम पर आवास आवंटित कर दिया. लाभुक राजेश प्रसाद पिता-अनंत लाल प्रसाद को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपने स्तर से छानबीन करते हुए इसकी शिकायत बेरमो एसडीएम एवं बीडीओ गोमिया से की.
होगी वसूली व कार्रवाई : इस बाबत बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने बताया कि यह मामला बड़ा है और आवास आवंटन में हेराफेरी का मामला है. इसकी सत्यता की जांच करने पर गड़बड़ी का मामला नजर आया. दोषी व्यक्तियों से रु की वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में उचित हक सही लाभुक को मिलेगा. पंचायत के स्थानीय मुखिया एवं पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव के अनुसार कंप्यूटर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण भूल होने की बात कही. कहा कि निर्गत राशि की संबंधित व्यक्ति से वसूली कर उचित लाभुक को हक दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें