परिजनों को समझा-बुझा कर जांच के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार सेक्टर नौ बी झोंपडी निवासी टेंपो चालक सुकु लोहार के पुत्र को शनिवार को बुखार की शिकायत हुई. उसे सेक्टर नौ स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया. रविवार की शाम तीन बजे बालक की मौत हो गयी.
निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरविंद ने बताया : बालक काे बुखार अधिक था. जांच के लिए भी ब्लड सैंपल भेजा गया था. शाम को ब्लड रिपोर्ट आनी थी. इसके पहले ही उसकी मौत हो गयी. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है. बेहतर इलाज किया जा रहा था.