17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर: 90 प्रतिशत विद्यार्थी फेल, भड़के स्टूडेंट्स प्राचार्यों का घेराव, कॉलेज में तालाबंदी

बोकारो: स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज व आरवीएस कॉलेज के 90 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गये. रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ था. शनिवार को छात्र नेताओं के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने दोनों कॉलेज के प्राचार्यों को घेरा. मुख्य द्वार को बंद कर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने […]

बोकारो: स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज व आरवीएस कॉलेज के 90 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गये. रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ था. शनिवार को छात्र नेताओं के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने दोनों कॉलेज के प्राचार्यों को घेरा. मुख्य द्वार को बंद कर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने गलत परीक्षाफल प्रकाशित होने के लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेंद्र मिश्र और आरवीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि कॉलेज स्तर से नहीं विश्वविद्यालय स्तर से ही चूक हुई है. विभावि प्रबंधन से बात हुई है. पुन: कागजात भेजे जा रहे हैं. सभी का मार्क्स ठीक कर दिया जायेगा. इसके बाद विद्यार्थी माने.
आरक्षण नियम का पालन करने का निर्देश : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में छात्र संघ के सचिव सोमनाथ नायक, छात्र नेता सुमन कुमार व अक्षय कुमार ने प्राचार्य से कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में होने वाले नामांकन में आरक्षण (एसटी, एससी, ओबीसी व विकलांग) रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है. इस पर प्राचार्य ने तत्काल ऑर्डर निकाल कर आरक्षण नियम का पालन करने का निर्देश दिया. विद्यार्थियों ने प्राचार्य को मांग पत्र सौंप कर कॉलेज में दो पाली में पढ़ाई कराने की मांग की गयी. कहा कि इतिहास पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. जबकि अभी तक मात्र 85 विद्यार्थियों का ही नामांकन हो पाया है. विवि के आदेशानुसार एक सेक्शन में 128 विद्यार्थी रहते हैं. ऐसे में विवि के रोस्टर का पालन भी नहीं किया जा रहा है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों से विवि से गाइड लाइन मांग कर नामांकन लेने की बात कही है. विद्यार्थियों ने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गयी है. ऐसे में कैसे नामांकन हो पायेगा. मौके पर रंजीत कुमार महतो, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज, पुष्प कुमार, अमरजीत कुमार, पीयूष पल्लव, निशी कुमार, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
बोकारो कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी है. इतिहास विभाग में विद्यार्थी अधिक संख्या में नामांकन लेना चाहते हैं. जबकि विभाग में मात्र दो व्याख्याता हैं. इसमें एक व्याख्याता लगातार बीमार चल रहे हैं. ऐसे में अधिक नामांकन लेने से परेशानी हो जायेगी. वाणिज्य विभाग में भी मात्र दो व्याख्याता है. विद्यार्थियों की लगातार बढ़ती संख्या से व्याख्याता दबाव में हैं. विवि प्रबंधन दो पॉली में पढ़ाई कराने का निर्देश भी देता है तो भी व्याख्याताओं की कमी की परेशानी आयेगी. विवि से व्याख्याताओं की मांग की जायेगी. साथ ही नामांकन का गाइड लाइन भी मांगा जायेगा.
डॉ महेंद्र मिश्र, प्राचार्य, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें