चास : डाक बम सेवा समिति की ओर से 600 डाक बम का जत्था 29 जुलाई को सुल्तानगंज रवाना किया जायेगा. साथ ही 170 सदस्यों का सेवा दल भी भेजा जायेगा, जो भक्तों को सुविधा उपलब्ध करायेंगे. जत्था को समाज के गणमान्य व्यक्तियों जोधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह कहना है डाक बम सेवा समिति के अध्यक्ष अजय राय का. वह शुक्रवार को जोधाडीह मोड़ हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
श्री राय ने बताया कि कानपुर से आये झांकी दल अपनी कला प्रस्तुत करेंगे. वहीं बिहार व बंगाल से आये म्यूजिकल ग्रुप भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. शोभा यात्रा शाम छह बजे से निकाली जायेगी. जो सेक्टर वन राममंदिर पहुंचकर सुल्तानगंज के लिये रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज व देवघर के बीच 15 सेवा शिविर लगाया जायेगा. मौके पर सचिव मुकेश राय, बिटन पांडे, उत्तम दे, महेंद्र व्यास, सुनील, पिंकु मिश्रा, राजू मोदक, पुनीत सिंह, राहुल केसरी, बिलास माहथा, अनूप भालोटिया, चुन्नु, मनोज पटवारी, अभिषेक, झुनझुन, कुणाल, नंदन, चंदन, विक्रम, विक्की, जयप्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे.