मुंबई : अभिनेता संजय दत्त की बहन व कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त आज अपने भाई की आगामी फिल्म पुलिसगीरी के फर्स्ट लुक लांच के मौके पर मौजूद थीं.
मुंबई में 1993 में बम विस्फोट से जुड़े मामले में साढ़े तीन साल कारावास की सजा काटने के लिए समर्पण करने से ठीक पहले 53 वर्षीय दत्त ने पुलिसगिरी की शूटिंग पूरी की थी.
केएस रवि कुमार निर्देशित पुलिसगिरी वर्ष 2003 में बनी तमिल फिल्म सामी का रीमेक है. कार्यक्रम के दौरान प्रिया ने संवाददाताओं से कहा, जैसा कि टीपी अग्रवाल (निर्माता) ने कहा कि यह फिल्म संजय और उनके लिए विशेष है, मैं फिल्म की सफलता की कामना करती हूं. इस मौके पर संजय दत्त के बहनोई कुमार गौरव भी मौजूद थे.