14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन चुनाव का प्रचार खत्म, अब डोर टू डोर पर जोर

चंद्रपुरा/बोकारो थर्मल. डीवीसी में यूनियन चुनाव को लेकर प्रचार सोमवार को समाप्त हो गया़ प्रचार के अंतिम दिन चंद्रपुरा में यूनियन नेताओं ने डीवीसी कर्मियों को रिझाने की भरपूर कोशिश की़ शाम में कामगार संघ, श्रमिक यूनियन, कर्मचारी संघ, स्टाफ एसोसिएशन सहित इनके समर्थित यूनियन नेताओं ने डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया़ बता दें कि […]

चंद्रपुरा/बोकारो थर्मल. डीवीसी में यूनियन चुनाव को लेकर प्रचार सोमवार को समाप्त हो गया़ प्रचार के अंतिम दिन चंद्रपुरा में यूनियन नेताओं ने डीवीसी कर्मियों को रिझाने की भरपूर कोशिश की़ शाम में कामगार संघ, श्रमिक यूनियन, कर्मचारी संघ, स्टाफ एसोसिएशन सहित इनके समर्थित यूनियन नेताओं ने डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया़ बता दें कि चुनाव को लेकर चंद्रपुरा थर्मल में चार पोलिंग बूथ बनाये गये हैं.

पुराने प्लांट में काम करने वाले कर्मी इसी प्लांट के सिविल ऑफिस व स्टोर में बने दो बूथों में वोटिंग करेंगे. प्रशासनिक भवन में बने बूथ में नये प्लांट व प्रशासनिक भवन के कर्मी वोट देंगे. डीवीसी उच्च विद्यालय में बने बूथ पर डीवीसी के विभिन्न स्कूलों, सिविल व इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस ऑफिस के कर्मी वोट दे पायेंगे. सीटीपीएस में वोटरों की संख्या 971 है़ वोटिंग को लेकर प्रबंधन की और से सारी तैयारी कर ली गयी है़

बोकारो थर्मल में तीन बूथों पर 858 वोटर करेंगे मतदान : यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ं वोटरों का फाइनल लिस्ट तैयार कर लिया गया है़ बोकारो थर्मल व बेरमो माइंस के कुल 858 वोटर तीन मतदान केंद्रों पर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें