Advertisement
वाटर हार्वेस्टिंग के बिना नहीं बनेगा घर का नक्शा
चास. चास नगर निगम ने एक आदेश जारी कर कहा है कि बिना वाटर हार्वेस्टिंग के किसी को घर बनाने के लिये नक्शा नहीं दिया जायेगा. पहले जो नक्शा पास है उसको भी हर हाल में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाना पड़ेगा. अगर कोई व्यक्ति वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाते हैं तो कुल देय संपत्ति […]
चास. चास नगर निगम ने एक आदेश जारी कर कहा है कि बिना वाटर हार्वेस्टिंग के किसी को घर बनाने के लिये नक्शा नहीं दिया जायेगा. पहले जो नक्शा पास है उसको भी हर हाल में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाना पड़ेगा. अगर कोई व्यक्ति वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाते हैं तो कुल देय संपत्ति कर का डेढ़ गुना जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं 300 वर्गफीट मकान वाले को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से दूर रखा गया है. यह आदेश नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दी गयी है.
पीपी मोड़ पर काम शुरू : क्षेत्र में नगर विकास द्वारा जारी आदेश के पूर्व से ही निगम क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल यहां पीपी मोड़ पर कार्य शुरू है. इस कार्य को करने की जिम्मेवारी मेसर्स मनोज कुमार को दी गयी है. मनोज कुमार की ओर से सभी वार्ड क्षेत्रों में घरों का सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे करने के बाद गृह मालिकों को प्लान बताकर निर्माण कार्य किया जायेगा. नगर निगम की ओर से निर्माण कार्य के लिये प्राक्कलन दर निर्धारित किया गया है.
सख्ती से लागू किया जायेगा सिस्टम : निगम के नगर प्रबंधक सब्बीर आलम ने बताया कि जलस्तर नीचे जा रहा है, जिसके कारण जल संकट गरमी दस्तक देने से पूर्व ही उत्पन्न हो जाता है. इसको देखते हुये हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होना जरूरी है. इस सिस्टम को हर घर में बनवाने के लिये नगर निगम सख्ती से पेश आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement