Advertisement
बोकारो के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रभात खबर का सलाम, 1500 से अधिक होनहारों को किया गया सम्मानित
प्रभात खबर ने मंगलवार को बोकारो के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सलाम किया. यूपीएससी, आइआइटी, मेडिकल, सीबीएसइ 12वीं बोर्ड, सीबीएसइ 10वीं बोर्ड, आइसीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड, झारखंड बोर्ड में असाधारण सफलता पाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौका था बिरसा आश्रम-नया मोड़ में आयोजित ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2017’ का. चास- बोकारो समेत […]
प्रभात खबर ने मंगलवार को बोकारो के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सलाम किया. यूपीएससी, आइआइटी, मेडिकल, सीबीएसइ 12वीं बोर्ड, सीबीएसइ 10वीं बोर्ड, आइसीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड, झारखंड बोर्ड में असाधारण सफलता पाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौका था बिरसा आश्रम-नया मोड़ में आयोजित ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2017’ का. चास- बोकारो समेत पूरे जिला क्षेत्र के 1500 से अधिक होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
बोकारो: ‘प्रभात खबर की अपनी विश्वसनीयता है़ इस अखबार की खबरों पर पाठकों को भरोसा होता है़ खबरों के साथ-साथ प्रभात खबर सामाजिक गतिविधियों में भी काफी आगे है़ ‘ यह कहना है बोकारो विधायक बिरंची नारायण का. वह मंगलवार को बिरसा आश्रम-नया मोड़ में आयोजित ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2017’ को संबोधित कर रहे थे. श्री नारायण ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा : जोश में होश नहीं खोना है़ जीवन में जो भी परेशानी आयेगी, उसका डट कर मुकाबला करें. जिंदगी की रेस मिल कर जीतें. सबको लेकर चलने की भावना विकसित करें. मिल कर जब आगे बढ़ेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी़ इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व कोयलांचल क्षेत्र के डीआइजी प्रभात कुमार ने दीप जला कर किया. प्रभात खबर बोकारो के ब्यूरो हेड सुनील तिवारी ने स्वागत भाषण दिया. इवेंट इंचार्ज सविता गुप्ता ने कार्यक्रम का संयोजन किया. समारोह में चास-बोकारो सहित पूरे जिले के मेधावी विद्यार्थियों सहित अभिभावक काफी संख्या में उपस्थित थे.
सम्मानित अतिथि के रूप में ये थे मौजूद : सम्मानित अतिथि के रूप में मेंटर्स एडूसर्व के मार्केटिंग मैनेजर पंकज दुबे, बसंल क्लासेस-बोकारो के सेंटर हेड पार्थ सारथी मिश्रा, पुरुदा केमिस्ट्री क्लासेस-बोकारो के निदेशक पुरुषोत्तम सिंह, मेडिकोस क्लासेस के निदेशक डॉ पीके झा, के आर एजुकेशन सेंटर के निदेशक आशिष रंजन, एसबीआइ-आरबीओ-आरएम बोकारो रंजीता शरण सिंह, गोल आइआइटी-जेइइ मेडिकल के निदेशक संजय आनंद, मानवता टेक्नोलॉजी लिमिटेड के डिस्ट्रिक को-आॅर्डिनेटर संजय सिंह उपस्थित रहेंगे. मंच संचालन विक्रांत उपाध्याय ने किया.
विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य-प्राचार्या थे उपस्थित : समारोह में बतौर अतिथि पेंटीकॉस्टल की प्राचार्या रीता प्रसाद, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, डीएवी- 6 की प्राचार्य नीलकमल सिन्हा, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक अनिल गुप्ता, जीजीपीएस चास के
प्राचार्य जॉस थॉमस, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर-3 के प्राचार्य मृत्युंजय सहाय, एमजीएम के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस़़, बोकारो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अमर प्रसाद, यूएमएस मंजूरा के संजय कुमार महतो
आदि मौजूद थे़
गणेश डांस ऐकेडमी के छात्रों ने दी प्रस्तुति
समारोह में गणेश डांस ऐकेडमी-बोकारो के छात्र-छात्राओं ने कोरियोग्राफर अनु-अजय के दिशा-निर्देशन में स्वागत डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ नृत्य प्रस्तुत करने वालों में कविता कुणाल, सोनल कुमारी, खुशी कुमारी, आयुशी, शुभांकर, प्रिया कुमारी, राहुल कुमार, विनय दास, साहिल आदि शामिल थे.
ये हैं मुख्य प्रायोजक
‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2017’ के मुख्य प्रायोजक जीएलए यूनिवर्सिटी, पावर्ड बाइ मेंटर्स एडूसर्व को-स्पांसर एसबीआइ, गोल आइआइटी-जेइइ मेडिकल, मानवता टेक्नोलॉजी लिमिटेड, एसोसिएट स्पांसर बसंल क्लासेस-बोकारो, इवेंट पार्टर के आर एजुकेशन सेंटर, मेडिकोस क्लासेस, पुरुदा केमिस्ट्री क्लासेस-बोकारो थे. वेन्यू पार्टनर बिरसा आश्रम-नया मोड़ था.
मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी : बिरंची
विधायक श्री नारायण ने कहा : बोकारो के छात्र-छात्राओं को अब मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा़ मेडिकल कॉलेज की नींव जल्द रखी जायेगी. इसके लिए 25 एकड़ जमीन मिल चुकी है़ पौने तीन सौ करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा़ इसी प्रकार इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए राज्य सरकार ने महिला पॉलीटेक्निक के पास 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है़ श्री नारायण ने बच्चों को सफल बनाने के लिए स्कूलों के प्राचार्यों की भूमिका की भी प्रशंसा की.
सफलता के लिए सम्मान से खुशी : डीआइजी
डीआइजी प्रभात कुमार ने कहा : सफल होना और उसके लिए सम्मान मिलना खुशी की बात है़ लेकिन, कोई भी अच्छा प्रदर्शन सिर चढ़ कर नहीं बोलना चाहिए़ ऐसा होने से प्रदर्शन गड़बड़ा सकता है़ डीआइजी ने कहा : पढ़ाई हो या अन्य कोई क्षेत्र, जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उसके लिए सम्मानित होने का अवसर मिलता है, तो वह सम्मान केवल उस छात्र का नहीं, माता-पिता समेत पूरे परिवार का सम्मान होता है़ कहा : बच्चों की सफलता के लिए अभिभावक अपना बहुत कुछ कुरबान करते हैं. उसकी लाज बच्चों को रखनी चाहिए़.
टॉपर्स को मुफ्त शिक्षा देगा मेंटर्स एडुसर्व : आनंद
झारखंड के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. अगर छात्रों को उचित मार्ग दर्शन मिलता है, तो ये सभी प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखते है. यह बातें इस्टर्न इंडिया के सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जासवाल ने सोमवार को कही. श्री आनंद ने घोषणा की कि जो छात्र 10 वीं या 12 वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य के टॉप 10 में शामिल है या अपने जिला के टॉप थ्री छात्रों में शामिल हैं. उनको मेंटर्स एडुसर्व की ओर से लगभग मुफ्त शिक्षा मुहैया करायी जायेगी. साथ ही जिन छात्रों को सीबीएसइ 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 10 सीजीपीए के साथ कुछ अन्य शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त है, उन्हें भी मेंटर्स एडुसर्व की ओर से लगभग मुफ्त शिक्षा मुहैया करायी जायेगी.
बोकारो एजुकेशन हब : संजय आनंद
गोल इंस्टीट्यूट के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने कहा कि नयी ऊर्जा, नया जोश लेकर यहां से छात्र जायेंगे. बोकारो एजुकेशन हब है. अच्छे सीए, शिक्षक, आइएएस, आइपीएस ऑफिसर की जरूरत है, लेकिन उससे पहले बहुत अच्छे इनसान की जरूरत है. जब जागो तभी सवेरा. हर अगला कदम पिछले कदम से डरता है, क्योंकि पिछला कदम अगली बार आगे बढ़ जाता है. हर धर्म कर्म को प्रधान बताता है. एक बार लक्ष्य निर्धारित कर लें तो फिर पीछे नहीं हटें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement