इससे वहां मौजूद स्थानीय लोग भड़क गये और वनकर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुये धक्का-मुक्की करने लगे. वनकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी को दी. मौके पर पहुंच अधिकारियों ने पूछताछ की तो स्थानीय लोगों ने रैयती जमीन पर घर बनाने की बात कही. इस पर अधिकारियों ने बुधवार को अमीन बुलाकर नापी करवाने की बात कही और मामला शांत कराया. मौके पर चास वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार, वनपाल संतोष कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
वनकर्मी के साथ रैयतों ने की मारपीट
चास. बांधगोड़ा मौजा में वन भूमि पर आवास निर्माण कराये जाने की जांच करने पहुंचे वनकर्मी के साथ मंगलवार को स्थानीय लोगों ने मारपीट की. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बांधगोड़ा मौजा के नये […]
चास. बांधगोड़ा मौजा में वन भूमि पर आवास निर्माण कराये जाने की जांच करने पहुंचे वनकर्मी के साथ मंगलवार को स्थानीय लोगों ने मारपीट की. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बांधगोड़ा मौजा के नये बाइपास के पास आवास निर्माण कराया जा रहा था. इसकी जानकारी वन विभाग को होने पर एक वनकर्मी निर्माण स्थल पर पहुंच काम रुकवाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement