9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रताड़ना मामले में पति व सास जेल गये

बोकारो: हरला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना मामले के अभियुक्त सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 07, आवास संख्या 1402 निवासी पति दिनेश चंद्र व सास सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी विवाहिता सविता देवी ने दर्ज करायी है. पति और सास के अलावे देवर प्रकाश व पड़ोस के एक वकील […]

बोकारो: हरला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना मामले के अभियुक्त सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 07, आवास संख्या 1402 निवासी पति दिनेश चंद्र व सास सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी विवाहिता सविता देवी ने दर्ज करायी है.

पति और सास के अलावे देवर प्रकाश व पड़ोस के एक वकील को भी अभियुक्त बनाया गया है. सविता ने बताया : उसका विवाह 09 दिसंबर 2012 को बीएसएल कर्मचारी दिनेश चंद्र के साथ हुआ था. विवाह के बाद कम दहेज लाने की बात कह ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते रहते थे.

दहेज के रूप में कार व दो लाख रुपये की मांग कर विवाहिता को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. समझौता का प्रयास भी हुआ लेकिन बात नहीं बनी. 28 मार्च की सुबह सभी अभियुक्त दहेज की खातिर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. किसी तरह जान बचा कर विवाहिता सेक्टर नौ बड़ा खटाल मसजिद के पीछे अपने मायके पहुंची. पिता व भाई को घटना की जानकारी दी. पिता व भाई ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने आये तो लाठी व रड से हमला कर सिर जख्मी कर दिया.

विवाहिता के गले से सोना का चैन छीन लिया. घटना की परस्पर विरोधी प्राथमिकी पति दिनेश चंद्र ने भी दर्ज करायी है. मामले में सेक्टर नौ, बड़ा खटाल, मसजिद के पीछे रहने वाले ससुर असर्फी प्रसाद गुप्ता व साला दीपक कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. दिनेश ने बताया है कि शाम के समय जब वह अपनी पत्नी व परिवार सदस्यों के साथ घर में था. इसी दौरान ससुर व साला आये. घर में घुस कर दोनों मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने जब दोनों भाई आया तो रड से हमला कर जख्मी कर दिया. घर में रखा कई सामान तोड़ दिया. मोबाइल फोन एक हजार रुपया छीन लिया. दहेज प्रताड़ना केस में जेल भेजने, जान से मार देने की धमकी दी. घटना का कारण दो दिनों पूर्व पत्नी व पति के बीच हुए विवाद को बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें